दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

OYO IPO: सितंबर के बाद आईपीओ लाने की योजना, हो सकती है मूल्यांकन में कमी - घट सकता है ओयो का आईपीओ मूल्यांकन

ओयो सितंबर के बाद अपना प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (Initial Public Offering) लाने की योजना बना रही है.

OYO
OYO

By

Published : May 24, 2022, 2:48 PM IST

नई दिल्ली:आतिथ्य सत्कार और यात्रा क्षेत्र की प्रौद्योगिकी फर्म ओयो सितंबर के बाद अपना प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लाने की योजना बना रही है. कंपनी ने इस संबंध में बाजार नियामक सेबी को पत्र लिखकर अपने आवेदन को अद्यतन करने का अनुरोध किया है.

कंपनी ने आईपीओ के जरिए 8430 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पिछले साल अक्टूबर में सेबी के पास आवेदन किया था. इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि कंपनी अब 11 अरब अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगभग 7-8 अरब अमेरिकी डॉलर के कम मूल्यांकन पर तैयार है. उन्होंने कहा कि कंपनी सितंबर तिमाही के बाद आईपीओ इसलिए लाना चाहती है, क्योंकि तब तक उसे वित्तीय प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है. साथ ही तब तक बाजार दशाएं अनुकल हो सकती है. इस बारे में संपर्क करने पर ओयो ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें- क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में फिर गिरावट, बिटकॉइन समेत पॉपुलर टोकन डाउन

ABOUT THE AUTHOR

...view details