दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ओयो ने डेनमार्क की कंपनी Bornholmske Feriehuse का किया अधिग्रहण - रितेश अग्रवाल

भारतीय कंपनी ओयो ने डेनमार्क की कंपनी बॉर्नहोम्स फेरिह्यूज (Bornholmske Feriehuse) का अधिग्रहण किया है. कंपनी के संस्थापक रितेश अग्रवाल ने यह जानकारी दी. हालांकि सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया गया है.

Bornholmske Feriehuse
बॉर्नहोम्स फेरिह्यूज

By

Published : Aug 9, 2022, 8:20 PM IST

नई दिल्ली: यात्रा एवं आतिथ्य क्षेत्र के प्रौद्योगिकी मंच ओयो ने मंगलवार को कहा कि उसने डेनमार्क स्थित हॉलिडे होम ऑपरेटर बॉर्नहोम्स फेरिह्यूज (OYO acquires Bornholmske Feriehuse) का अधिग्रहण किया है. ओयो ने एक बयान में इस अधिग्रहण की जानकारी दी. हालांकि, इस सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया गया है.

डेनमार्क के बॉर्नहोम द्वीप में स्थित बॉर्नहोम्स फेरिह्यूज 737 हॉलिडे होम का संचालन करती है. कंपनी को साल 2022 में अपने मंच पर 2.5 लाख से अधिक मेहमानों की बुकिंग हासिल करने का अनुमान है. ओयो के संस्थापक एवं समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितेश अग्रवाल ने कहा, 'बॉर्नहोम आने वाले वर्षों में पर्यटन के लिहाज से बड़ी संभावनाएं समेटे हुए है. इस अधिग्रहण से यूरोप में ओयो की मौजूदगी का दायरा बढ़ाने में मदद मिलेगी.'

यह भी पढ़ें-क्वालकॉम ने 5जी को बढ़ावा देने के लिए सेलवाइज का किया अधिग्रहण

वर्ष 2002 में इस आतिथ्य सेवा कंपनी की शुरुआत रैसमस और जैकब लुंड ने की थी. अधिग्रहण के बाद भी रैसमस इसके निदेशक बने रहेंगे. बयान में कहा गया कि रैसमस इसकी परिचालन गतिविधियां तेज करने पर ध्यान देंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details