कोलकाता: त्योहारी सीजन के चलते देश के लगभग सभी राज्यों और शहरों में प्याज की कीमत आसमान छू रही है. कोलकाता में भी प्याज की कीमतें पिछले एक हफ्ते में दोगुनी हो गई हैं और खुदरा बाजारों में प्याज 75-80 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर बिक रहा है. एक सप्ताह पहले कोलकाता में प्याज की कीमत 35 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच बेची गईं थी. वहीं, कीमतों में हालिया उछाल ने खुदरा बाजार में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए गठित राज्य सरकार की टास्क फोर्स के सदस्यों को भी हैरान कर दिया है.
टास्क फोर्स के एक सदस्य ने कहा कि त्योहारी सीजन के कारण पिछले दो हफ्तों में कम आपूर्ति और उत्पाद की मांग में अचानक वृद्धि का दोहरा कारक खुदरा बाजारों में कीमत के अचानक दोगुना होने का कारण हो सकता है. टास्क फोर्स के सदस्यों को आशंका है कि चालू माह के दौरान प्याज की कीमत में नरमी की ज्यादा संभावना नहीं है. वहीं आने वाले काली पूजा, दिवाली और भाई फोटा (भाई दूज) तक त्योहारों के कारण उत्पाद की कीमत में और बढ़ोतरी की आशंका है.