नई दिल्ली:वैश्विक बाजार अनुसंधान फर्म ओमडिया के नए आंकड़ों के अनुसार, सैमसंग ने भारत में टेलीविजन व्यवसाय में अपने नेतृत्व को मजबूत किया है. सैमसंग लगातार पांचवें साल भी पहले रैंकिंग पर पहुंच गया है. ओमडिया डेटा के अनुसार, सैमसंग ने भारत में 21 फीसदी वॉल्यूम मार्केट शेयर के साथ 2022 को समाप्त किया. आंकड़ों से पता चलता है कि दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज ने भी इस साल की पहली छमाही (H1 2023) में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाकर 23 फीसदी कर ली है.
ओमडिया के अनुसार, सैमसंग 55 इंच और उससे ऊपर के प्रीमियम टीवी सेगमेंट में भी आगे है. इसकी बिक्री मार्केट की तुलना में तेजी से बढ़ रही है. कंपनी ने हाल ही में भारत में अपनी अल्ट्रा-प्रीमियम 2023 नियो QLED टीवी रेंज लॉन्च की है, जिसमें सहज कनेक्टिविटी पर ध्यान दिया गया है. बेहतरीन गेमिंग अनुभव के कारण इसकी मांग बढ़ रही है.