दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Ola Group: ओला ग्रुप तमिलनाडू में 7 हजार करोड़ से अधिक का करेगी निवेश, जानें क्यों - तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमकेस्टालिन

ओला ग्रुप ने तमिलनाडु में बड़ा निवेश करने के लिए सरकार के साथ Memorandum of Understanding (MOU) पर हस्ताक्षर किया है. इस एमओयू के अनुसार OLA राज्य में 7 हजार करोड़ से अधिक का निवेश करेगी. ओला इतनी बड़ी रकम, क्यों निवेश कर रही है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Ola Group
ओला ग्रुप

By

Published : Feb 18, 2023, 5:35 PM IST

चेन्नई :इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) प्लेयर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने राज्य में ईवी कार और लिथियम आयन सेल बनाने के लिए 7,614 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. तमिलनाडु सरकार के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की समूह कंपनियां (ओला सेल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड) क्रमश: लिथियम आयन सेल प्लांट और ईवी कार प्लांट स्थापित करेंगी.
तमिलनाडु में कुल 7,000 से अधिक का निवेश : राज्य सरकार ने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी लिथियम सेल बनाने के लिए 5,114 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और कार संयंत्र के लिए ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कृष्णागिरी जिले में दो संयंत्र लगाए जाएंगे. कई दिनों पहले, तमिलनाडु सरकार ने अपनी नई ईवी उद्योग नीति का अनावरण किया. सह-संस्थापक, भाविश अग्रवाल ने ट्वीट किया, 'ओला तमिलनाडु में एकीकृत 2डब्ल्यू, कार और लिथियम सेल गिगाफैक्ट्री के साथ दुनिया का सबसे बड़ा ईवी हब स्थापित करेगी. तमिलनाडु के साथ आज एमओयू साइन किया. तमिलनाडु सरकार के समर्थन और साझेदारी के लिए माननीय मुख्यमंत्री एमकेस्टालिन को धन्यवाद!'

ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार :ओला इलेक्ट्रिक ब्रांड ने भारत में अपनी कारें उतारने की योजना बनाई है. ओला इलेक्ट्रिक ब्रांड को अपनी ओला इलेक्ट्रिक कारों के कारण जाना जाता है. भारत में ओला इलेक्ट्रिक ब्रांड की पहली कार हैचबैक सेगमेंट की हो सकती है. ओला इलेक्ट्रिक ने पहली बार अक्टुबर 2022 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का वीडियो टीजर लान्च किया था. सीईओ भाविश अग्रवाल ने जब पहली बार इलेक्ट्रिक कार के बारे में कहा था कि हम ऐसी कार ला रहे हैं जो नए भारत को परिभाषित करेगा.
(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details