दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कच्चा तेल छह माह के निचले स्तर पर, डीजल की बिक्री पर नुकसान जारी - losses continue on diesel

कच्चे तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में छह माह के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं जो फिलहाल राहत की बात है. कीमतों में गिरावट से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन जैसी खुदरा ईंधन विक्रेता कंपनियों को पेट्रोल पर कोई नुकसान नहीं हो रहा. हालांकि डीजल पर घाटा अब भी जारी है.

losses continue on diesel
डीजल पर नुकसान जारी

By

Published : Aug 18, 2022, 7:24 PM IST

नई दिल्ली:अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें छह महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस वजह से भारतीय खुदरा ईंधन विक्रेताओं को पेट्रोल की बिक्री पर घाटा नहीं हो रहा है, लेकिन डीजल की बिक्री पर नुकसान जारी है. डीजल देश में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला ईंधन है. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड गुरुवार को 94.91 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. वैश्विक मंदी की चिंताओं के कारण कच्चा तेल बीते दिन छह महीने के निचले स्तर 91.51 डॉलर पर आ गया है.

कच्चे तेल का मौजूदा भाव भारत के लिए राहत की बात है, क्योंकि देश अपनी 85 प्रतिशत तेल जरूरतों को पूरा करने के लिए आयात पर निर्भर है. मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने कहा कि कीमतों में गिरावट से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन जैसे खुदरा ईंधन विक्रेता को अब पेट्रोल पर कोई नुकसान नहीं हो रहा है, लेकिन डीजल पर कुछ घाटा अभी भी जारी है. सरकारी तेल कंपनियों आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने पेट्रोल और डीजल के खुदरा बिक्री मूल्य को अंतरराष्ट्रीय कीमत के अनुसार नहीं बढ़ाया है. इन कंपनियों ने महंगाई पर काबू पाने के सरकार के प्रयासों का सर्मथन करने के लिए ऐसा किया है.

यह भी पढ़ें-क्यों कच्चे तेल का निर्यातक सऊदी अरब रूस के खरीद रहा है तेल?

अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में बढ़ोतरी के कारण इन कंपनियों को एक समय डीजल पर प्रति लीटर 20 से 25 रुपये और पेट्रोल पर 14 से 18 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा था. एक अधिकारी ने कहा, 'पेट्रोल पर अभी कोई नुकसान नहीं हो रहा है. डीजल को इस स्थिति तक पहुंचने में कुछ समय लगेगा.' एक अन्य अधिकारी ने कहा कि तेल की खुदरा कीमतों में तत्काल कमी की संभावना नहीं है, क्योंकि तेल कंपनियां बीते महीनों के दौरान हुए नुकसान की भरपाई करेंगी. उन्होंने बताया कि डीजल पर नुकसान अब घटकर चार से पांच रुपये प्रति लीटर रह गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details