नई दिल्ली :डीमैट खातों में नए जोड़ें गए अकाउंट्स की संख्या कम हो रही है. फरवरी में 2.1 मिलियन की संख्या से नए डीमेट अकाउंट जोडे़ें गए थे. जो मार्च माह में घटकर 1.9 मिलियन रह गई है. इस तरह से देखें तो यह गिरावट महीने- दर- महीने 8 फीसदी से हो रही है. जबकि इससे अच्छे आकड़ें तो साल 2022 में रहे थे.
डीमैट अकाउंट खुलवाने की संख्या में कमी : साल 2022 में औसतन प्रति माह 2.9 मिलियन नए डीमैट खातें खोले गए थे. जो इस बार के आकड़ों से काफी बेहतर है. वित्त वर्ष 2022 के मार्च माह में कुल डीमैट खातों की संख्या बढ़कर 11.4 करोड़ हो गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि वार्षिक आधार पर NSE में एक्टिव यूजर्स ग्राहकों की कुल संख्या लगातार नौवें महीने घटकर 9.4 फीसदी रह गई है. वहीं, हर महीने डीमैट खाता खुलवाने वालों की संख्या में 2.7 फीसदी की गिरावट के साथ उनकी संख्या 32.6 मिलियन रह गई है.
डीमैट खातों की संख्या में गिरावट : Aggregate and Incremental Demat Account को अगर बाजार के हिसाब से देखें तो सीडीएसएल महीने- दर- महीने आधार पर लाभ प्राप्त करना जारी रखता है. वहीं, वर्ष-दर-वर्ष आधार पर, एनएसडीएल ने कुल/वृद्धिशील डीमैट खातों में 230बीपी/730बीपी बाजार हिस्सेदारी खो दी. डीमैट खातों की गिरावट फरवरी में 0.9 मिलियन थी तो वहीं, मार्च में यह आकड़ा 0.7 मिलियन रहा.