नई दिल्ली:नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने सदस्यों को 10 जनवारी तक यूपिआई लेन-देन के लीमिट को बढ़ाने का निर्देश दिया है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के फैसले का 10 जनवरी तक अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है. अब यूपिाई लीमिट को बढ़ा कर 5 लाख रुपये तक कर दिया गया है. इस 5 लाख के लीमिट को केवल अस्पतालों और शैक्षणिक सेवाओं के लेनदेन के लिए बढ़ाया गया है.
अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए एनपीसीआई ने बैंक, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर, यूपीआई को स्पेसिफिक व्यापारी श्रेणियों ट्रांजेक्शन लीमिट को बढ़ाने के लिए निर्देश दिया है. इस लीमिट को 10 जनवरी को बढ़ा दिया जाएगा. फोनपे भी निर्धारित समयसीमा तक सभी बदलाव के लिए जरुरी कदम उठा रहा और आवश्यक परिवर्तन करने की राह पर है.