नई दिल्ली: पिछले साल से ही लगातार मंदी का खतरा छाया हुआ है. इसी वजह से दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों में लगातार छंटना देखी जा रही है. इस लिस्ट में दुनिया के सबसे बड़े सर्च इमजन गूगल से लेकर फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा भी शामिल है. अब इस लिस्ट में नया नाम जुड़ने जा रहा है जिसमें नोकिया शामिल है. कंपनी ने अपने 14,000 लोगों को नौकरी से निकालने का फैसला ली है. फिनिश टेलीकॉम उपकरण दिग्गज नोकिया (Telecom equipment giant Nokia) के तीसरी तिमाही की आय में भारी गिरावट आई है.
इसके बाद कंपनी ने गुरूवार को घोषणा की कि वह कंपनी की तीसरी तिमाही (3rd quarter) की आय में भारी गिरावट के बाद लागत में कटौती के अभियान के तहत 14,000 नौकरियों की कटौती करेगी. नोकिया की तीसरी तिमाही की नेट रिपोर्ट के बाद भारी छंटनी हुई है. बिक्री साल-दर-साल 20 फीसदी घटकर 4.98 बिलियन यूरो रह गई, जबकि कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल 69 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 133 मिलियन यूरो रह गया है. .