दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Nokia: कभी मोबाइल की दुनिया पर करती थी राज, अब कर रही 14 हजार कर्मियों की छंटनी - सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी थी Nokia

पिछले साल से ही लगातार मंदी का खतरा छाया हुआ है. इसी वजह से दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों में लगातार छंटना देखी जा रही है. इस लिस्ट में अब नोकिया (Nokia) भी शामिल हो गई है. तीसरी तिमाही की आय में आई भारी गिरावट के बाद नोकिया 14,000 नौकरियां खत्‍म करेगी. पढ़ें पूरी खबर...(Finnish telecom equipment giant Nokia, jobs cutting)

Nokia
नोकिया

By IANS

Published : Oct 19, 2023, 1:36 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 5:25 PM IST

नई दिल्ली: पिछले साल से ही लगातार मंदी का खतरा छाया हुआ है. इसी वजह से दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों में लगातार छंटना देखी जा रही है. इस लिस्ट में दुनिया के सबसे बड़े सर्च इमजन गूगल से लेकर फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा भी शामिल है. अब इस लिस्ट में नया नाम जुड़ने जा रहा है जिसमें नोकिया शामिल है. कंपनी ने अपने 14,000 लोगों को नौकरी से निकालने का फैसला ली है. फिनिश टेलीकॉम उपकरण दिग्गज नोकिया (Telecom equipment giant Nokia) के तीसरी तिमाही की आय में भारी गिरावट आई है.

इसके बाद कंपनी ने गुरूवार को घोषणा की कि वह कंपनी की तीसरी तिमाही (3rd quarter) की आय में भारी गिरावट के बाद लागत में कटौती के अभियान के तहत 14,000 नौकरियों की कटौती करेगी. नोकिया की तीसरी तिमाही की नेट रिपोर्ट के बाद भारी छंटनी हुई है. बिक्री साल-दर-साल 20 फीसदी घटकर 4.98 बिलियन यूरो रह गई, जबकि कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल 69 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 133 मिलियन यूरो रह गया है. .

इसके पीछे कारण है कि अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों में 5G उपकरणों की बिक्री धीमी हो गई. फीलहाल नोकिया में इसके कर्मचारियों की संख्या 86,000 है. कंपनी की योजना है कि कर्मचारियों की संख्या घटाकर 72,000 से 77,000 के बीच लाने की है. नोकिया ने सेल कम होने के कारण से छंटनी करने का फैसला लेना पड़ा है. इस छंटनी के तहत नोकिया 20 फीसदी की कटौती करने जा रही है. बता दें कि कंपनी में मौजूदा 77,000 कर्मचारी काम कर रहे है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 19, 2023, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details