इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज पाक नेशलन असेंबली में चर्चा होनी थी. चर्चा शुरू होने के तुरंत बाद नेशनल असेंबली की कार्यवाही तीन अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि इमरान खान ने नेशनल असेंबली को भंग करने की पेशकश की है, अगर उनके खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव वापस लिया जाता है.
पाकिस्तान के जियो न्यूज चैनल ने सूत्रों के हवाले से खबर दी कि एक 'महत्वपूर्ण शख्सियत' ने नेशनल असेंबली में नेता प्रतिपक्ष शाहबाज शरीफ को पीएम इमरान खान का संदेश पहुंचा दिया है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि विपक्षी दल अपने फैसले पर अडिग हैं और प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को वापस लेने से इनकार कर दिया है. इमरान खान ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक बुलाई, जो सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा के लिए सर्वोच्च मंच है. इससे एक दिन पहले सत्ताधारी गठबंधन में एक अहम सहयोगी दल के पाला बदलने के बाद प्रधानमंत्री संसद में प्रभावी रूप से बहुमत खो चुके हैं और विपक्ष पहले ही उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर चुका है.