दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

गडकरी का इलेक्ट्रिक बसों के लिए समान चार्जिंग प्रणाली पर विचार करने का निर्देश

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Gadkari on charging system for electric buses) ने अपने विभाग के अधिकारियों से विभिन्न कंपनियों की इलेक्ट्रिक बसों के लिए समान चार्जिंग प्रणाली पर गौर करने को कहा है.

nitin-gadkari
नितिन गडकरी

By

Published : Sep 13, 2022, 5:01 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Gadkari on charging system for electric buses) ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अपने विभाग के अधिकारियों से विभिन्न कंपनियों की इलेक्ट्रिक बसों के लिए समान चार्जिंग प्रणाली पर गौर करने को कहा है. गडकरी ने कहा कि विभिन्न कंपनियों की इलेक्ट्रिक बसों के लिए अलग-अलग चार्जिंग प्रणाली है, ऐसे में राज्यों को दिक्कत हो रही है. उन्होंने माइंडमाइन शिखर सम्मेलन में कहा, 'हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री ने मुझे विभिन्न कंपनियों की इलेक्ट्रिक बसों के लिए अलग-अलग चार्जिंग प्रणाली की समस्या के बारे में बताया. मैंने अपने अधिकारियों से इसका समाधान खोजने के लिए कहा है. विभिन्न कंपनियों की इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए एक ही प्रणाली होनी चाहिए.'

गडकरी ने लोगों को सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, 'हमें लोगों को और कार खरीदने के लिए हतोत्साहित करने की जरूरत है... हमें महानगरों में वातानुकूलित ट्रॉली बस सेवा शुरू करने की आवश्यकता है.' मंत्री ने उम्मीद जताई कि इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की कीमतें एक या दो साल के भीतर देश में पेट्रोल वाहनों के मूल्य के बराबर हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें- सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक बस टेंडर : डीजल बसों के बराबर परिचालन लागत

नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2024 के अंत से पहले लॉजिस्टिक लागत को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 10 प्रतिशत तक कम करना है, जो वर्तमान में 14-16 प्रतिशत है. उन्होंने यह भी कहा कि हरित हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details