दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

NIIT का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 45 प्रतिशत बढ़ा - एनआईआईटी का शुद्ध लाभ

NIIT का संचयी शुद्ध लाभ मार्च 2022 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

कौशल विकास कंपनी
कौशल विकास कंपनी

By

Published : May 24, 2022, 3:09 PM IST

नई दिल्ली : कौशल विकास कंपनी NIIT का संचयी शुद्ध लाभ मार्च 2022 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़कर 67.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. NIIT ने वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 46.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. बीती तिमाही के दौरान NIIT की संचयी शुद्ध आय 35 प्रतिशत बढ़कर 375 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 278.8 करोड़ रुपये थी.

मार्च, 2022 को समाप्त समूचे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 58 प्रतिशत बढ़कर 226.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 143 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की शुद्ध आय 44 प्रतिशत बढ़कर 1,377.5 करोड़ रुपये हो गई. यह आंकड़ा इससे पिछले वित्त वर्ष में 959.7 करोड़ रुपये था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details