मुंबई:सप्ताह के पहले दिन सोमवार को निफ्टी 50 ने 22,000 का आंकड़ा पार कर लिया, जो पिछले चार कारोबारी सत्रों में ही 450 अंक तक पहुंच गया. पिछली 1,000 अंक की रैली में निफ्टी को 25 कारोबारी सेशन लगे, जिससे यह रिकॉर्ड पर संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज 1,000 अंक का उछाल बन गया. इससे पहले सूचकांक पहली बार 8 दिसंबर को 21,000 के स्तर पर पहुंचा था.
2021 में निफ्टी में 19 सेशन लगे
अगस्त 2021 में निफ्टी को 16,000 से 17,000 अंक तक पहुंचने में 19 सेशन लगे थे. नवंबर 2007 में 5,000 - 6,000 तक पहुंचने में 24 सेशन लगे, जबकि दिसंबर 2020 और फरवरी 2021 में 13,000- 14,000 और 14,000- 15,000 तक पहुंचने में 24 सेशन लगे. निफ्टी पर इस 1,000 अंक की रैली का पांचवां हिस्सा इंडेक्स हेवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज से आया है.