नई दिल्ली: आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी रीफर्बिशिंग फर्म न्यूजैसा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन आज यानी सोमवार को खुलेगा. इस आईटी कंपनी का लक्ष्य 39.93 करोड़ रुपये आईपीओ से जुटाने का है. वहीं, इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए इसका आईपीओ 27 सितंबर को बंद हो जाएगा. रीफर्बिशिंग फर्म न्यूजैसा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ शुक्रवार को एंकर निवेशकों के लिए खुल गया था. इसका फ्रेश इश्यू का आकार 84,96,000 इक्विटी शेयरों का है.
NewJaisa Technologies IPO: न्यूजैसा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन खुलेगा आज, आपके पास 3 दिन का मौका
रीफर्बिशिंग फर्म न्यूजैसा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन आज यानी 25 सितंबर को खुलेगा. कंपनी ने अपने 2,800 करोड़ रुपये के आईपीओ का प्राइस बैंड 113 से 119 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आइपीओ की सदस्यता 27 सितंबर को बंद हो जाएगी.
Published : Sep 25, 2023, 10:53 AM IST
प्रत्येक शेयर के मूल्य 5 रुपये है. इक्विटी शेयरों की बात करे तो 40.32 लाख तक इक्विटी शेयर इंस्टिशनल खरीदारों के लिए है. वहीं 12.12 लाख इक्विटी शेयर गैर-इंस्टिशनल निवेशकों के लिए है. इसके साथ ही 28,26 लाख शेयर व्यक्तिगत निवेशकों के लिए है. वहीं मार्केट मेकर के हिस्से में 4.26 लाख इक्विटी शेयर को आवंटित किया गया है. कंपनी आईपीओ से मिले पैसों से नवीनीकरण के विस्तार, मशीनरी और उपकरण की खरीद , ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर ध्यान देगी.
27 सितंबर को बंद हो जायगा सब्सक्रिप्शन
जेएसडब्ल्यू सोमवार यानी आज 25 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. कंपनी ने अपने 2,800 करोड़ रुपये के आईपीओ का प्राइस बैंड 113 से 119 रुपये प्रति शेयर तय किए है. वहीं, आइपीओ की सदस्यता 27 सितंबर को बंद हो जाएगी. पब्लिक इश्यू पूरी तरह से 2,800 करोड़ के इक्विटी शेयरों का ताजा मुद्दा है. निवेशक कम से कम 126 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 126 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल्स में बोली लगा सकते है. वहीं, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने बताया है कि इश्यू की टोटल आय में से 880 करोड़ रुपये का यूज कर्ज चुकाने में करेंगे. और इसके बाद 865.75 करोड़ रुपये का उपयोग एलपीजी टर्मिनल परियोजना के लिए कैपिटल खर्च के लिए किया जाएगा.