सेन फ्रांसिसको : ट्विटर ब्लू की सफलता के बाद अब मस्क एक और नये प्लान के साथ सामने आये हैं. मस्क का नया प्लान ट्विटर पर समाचार पढ़ने वाले से पैसे वसूलने का है. मस्क ने कहा है कि जल्द ही ट्विटर अपने लेख प्रकाशित करने वाले मीडिया संस्थान और निजी व्यक्ति प्रति लेख के हिसाब से उसके पाठक से शुल्क वसूल सकेंगे. मस्क का कहना है कि इससे कंटेंट बनाने वालों को ज्यादा अधिकार मिलेंगे, उनकी आय बढ़ेगी. हालांकि, मस्क ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि प्रति लेख होने वाली कमाई का कितना हिस्सा ट्विटर बतौर कमिशन अपने पास रखेगा.
पढ़ें : Twitter New Labels : ट्विटर नियमों का उल्लंघन करने वाले ट्वीट्स पर लेबल दिखाना शुरू करेगा
मस्क ने एक ट्विट करके बताया कि अगले महीने शुरू होने वाला यह प्लेटफॉर्म मीडिया प्रकाशकों को एक क्लिक के साथ प्रति लेख के आधार पर उपयोगकर्ताओं से शुल्क लेने की अनुमति देगा. यह उन उपयोगकर्ताओं को सक्षम बनायेगा जिन्होंने मासिक सदस्यता नहीं ली है और वे कभी-कभार ट्विटर पर लेख पढ़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह नई पहल मीडिया संगठनों और जनता दोनों के लिए एक बड़ी जीत साबित होगी.