नई दिल्ली/मुंबई : घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 259.52 अंक फिसलकर बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और केंद्रीय बैंकों की तरफ से नीतिगत दरों में बढ़ोतरी की आशंका के बीच बाजार नुकसान में रहा. कारोबारियों के मुताबिक, घरेलू बाजार की दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एलएंडटी के शेयरों में बिकवाली का दबाव होने से भी सूचकांक नीचे आ गए.
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 259.52 अंक यानी 0.41 प्रतिशत गिरकर 62,979.37 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 364.77 अंक तक गिर गया था लेकिन बाद में यह थोड़ा संभल गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 105.75 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,665.50 पर बंद हुआ. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 405.21 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की गिरावट आई है जबकि निफ्टी 160.5 अंक यानी 0.85 प्रतिशत के नुकसान में रहा.
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा मोटर्स में सर्वाधिक 1.77 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा एसबीआई, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति के शेयरों में भी गिरावट रही. दूसरी तरफ, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी और सन फार्मा के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, "नकारात्मक वैश्विक संकेतों से लगातार दूसरे दिन गिरावट रही. वैश्विक शेयर बाजारों ने भी गिरावट का सिलसिला जारी रखा जिससे यह मार्च के बाद सबसे खराब सप्ताह साबित हुआ. दरअसल निवेशकों को लग रहा है कि ब्याज दरें बढ़ने से आगे मंदी की स्थिति आ सकती है."