नई दिल्ली :जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट में कहा है कि ब्रेंट क्रूड का नया सामान्य भाव 75-80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास हो सकता है. आईईए को ओपेक प्लस द्वारा इस साल मई से साल के अंत तक स्वैच्छिक कटौती की उम्मीद है. रिपोर्ट में कहा गया है, हमारा मानना है कि ओपेक प्लस उत्पादन में कटौती से ब्रेंट क्रूड की कीमत 75-80 डॉलर प्रति बीबीएल के आसपास रहेगी, जो कि सऊदी अरब के लिए जरूरी राजकोषीय ब्रेक-ईवन क्रूड प्राइस है.
तेल की कीमत निर्धारित करने वाले कारक : ओपेक प्लस की कीमत निर्धारण करने की शक्ति पिछले 2-3 सालों में कई कारणों से मजबूत हुई है. अमेरिकी तेल उत्पादन 12.3 MMBPD पर कम होना जारी है, जबकि कोविड से पहले अपने उच्च शिखर 13.1 MMBPD था. ओपेक प्लस ने कोविड के बाद वैश्विक तेल मांग में 10 फीसदी की गिरावट की भरपाई करने के लिए कैलेंडर वर्ष 2020 की शुरुआत में उत्पादन में 10 एमएमबीपीडी की कटौती करने की मजबूत क्षमता दिखाई है.