नई दिल्ली :भारत कई देशों के साथ समानों का आयात और निर्यात करता है. इस तरह इसका कई देशों के साथ व्यापारिक संबंध हैं. नीदरलैंड बीते वित्त वर्ष (2022-23) में अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बाद भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बनकर उभरा है. भारत इन देशों में पेट्रोलियम उत्पादों, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं, रसायन और एल्युमिनियम के सामान का निर्यात करता है. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.
भारत का नीदरलैंड को निर्यात 18.52 अरब डॉलर :भारत का नीदरलैंड से व्यापार अधिशेष 2021-22 के आठ अरब डॉलर से बढ़कर 2022-23 में 13 अरब डॉलर हो गया है. आंकड़ों से पता चलता है कि भारत से निर्यात के मामले में नीदरलैंड ने ब्रिटेन, हांगकांग, बांग्लादेश और जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है. भारत का नीदरलैंड को निर्यात 2021-22 के 12.5 अरब डॉलर से लगभग 48 फीसदी बढ़कर 2022-23 में 18.52 अरब डॉलर हो गया है.