नई दिल्ली:आयकर विभाग ने शुक्रवार को बताया कि डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन चालू वित्त वर्ष में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. विभाग ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अब तक 22 फीसदी बढ़कर 10.60 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो पूरे वर्ष के बजट लक्ष्य का 58 फीसदी पार कर गया है. नेट कॉर्पोरेट कर संग्रह 12.48 फीसदी बढ़ा और व्यक्तिगत आयकर संग्रह 31.77 फीसदी बढ़ा है. डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, रिफंड का नेट हिस्सा, 10.60 लाख करोड़ रुपये है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के नेट संग्रह से 21.82 फीसदी अधिक है. यह संग्रह वित्त वर्ष के लिए प्रत्यक्ष कर के कुल बजट अनुमान का 58.15 फीसदी है.
FY24 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड, सरकार को 22 फीसदी का फायदा, बजट लक्ष्य के आंकड़े पार - budget target
आयकर विभाग ने जानकारी दी है कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 22 फीसदी बढ़कर 10.60 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इसने पूरे वर्ष के बजट लक्ष्य का 58 फीसदी पार कर गया है. पढ़ें पूरी खबर...(Tax, Direct Tax, Income Tax, Collection, GST, Financial Year, Budget, corporate income tax)
![FY24 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड, सरकार को 22 फीसदी का फायदा, बजट लक्ष्य के आंकड़े पार Income Tax Collection](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-11-2023/1200-675-19994094-thumbnail-16x9-tax.jpg)
By PTI
Published : Nov 10, 2023, 5:24 PM IST
चालू वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बढ़ा
चालू वित्त वर्ष 2023-24 के आईटी विभाग ने अपने एक बयान में कहा कि 1 अप्रैल से 9 नवंबर, 2023 के बीच कुल 1.77 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए हैं. सकल आधार पर, डायरेक्ट टैक्स से संग्रह, जिसमें कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) शामिल हैं, 17.59 फीसदी बढ़कर 12.37 लाख करोड़ रुपये हो गया. कॉर्पोरेट आयकर (सीआईटी) के लिए विकास दर 7.13 फीसदी है, जबकि पीआईटी के लिए 28.29 फीसदी है. 2023-24 के बजट में प्रत्यक्ष कर संग्रह थोड़ा अधिक होने का अनुमान लगाया गया है 18.23 लाख करोड़ रुपये, जो पिछले वित्त वर्ष में जुटाए गए 16.61 लाख करोड़ रुपये से 9.75 फीसदी अधिक है.