मुंबई:नेट एवेन्यू टेक्नोलॉजीज (Net Avenue Technologies) की 8 दिसंबर को एनएसई एसएमई पर एक मजबूत शुरुआत हुई, नेट एवेन्यू का शेयर IPO के अपर बैंड से 133 फीसदी से अधिक 42 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर लिस्ट हुआ. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 16-18 रुपये प्रति शेयर था. बता दें, नेट एवेन्यू टेक्नोलॉजीज की का इश्यू 30 नवंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 4 दिसंबर 2023 को बंद हुआ.
निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला
नेट एवेन्यू टेक्नोलॉजीज का आईपीओ गुरुवार 7 दिसंबर 2023 को आवंटित किया गया. नेट एवेन्यू टेक्नोलॉजीज आईपीओ जीएमपी आज या ग्रे मार्केट प्रीमियम +24 पर रहा था. बता दें, नेट एवेन्यू टेक्नोलॉजीज 10.25 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग आईपीओ था. इस आईपीओं को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला है. एक सप्ताह में इस आईपीओ के 511.21 गुना ज्यादा सबसक्राइब किया गया. इश्यू के तहत रखे गए 37,92,000 शेयरों के मुकाबले 1,93,81,04,000 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई.