नई दिल्ली : आईडीबीआई बैंक ने जी एंटरटेनमेंट के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) से गुहार लगाई है. एनसीएलएटी इस याचिका पर बुधवार यानी आज सुनवाई करेगा. अपीलीय न्यायाधिकरण के प्रमुख न्यायमूर्ति अशोक भूषण और सदस्य वरुण मित्रा की पीठ इसकी सुनवाई करेगी.
आईडीबीआई बैंक ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी मांगी गई थी.
NCLT की मुंबई पीठ ने 19 मई, 2023 को बैंक की याचिका खारिज कर दी थी. पीठ का कहना था कि दिवाला और ऋणशोधन अक्षमता संहिता (IBC) की धारा 10ए के तहत ऐसा करना प्रतिबंधित है.