नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से टमाटर की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया. टमाटर बाजार में 100 रुपये लेकर 200-250 रुपये प्रति किलो तक बिकने लगें. आसमान छूती टमाटर की कीमतों से आम जनता को राहत देने के लिए National Cooperative Consumers' Federation (NCCF) ने कई कंपनियों के साथ साझेदारी की. जिसमें Paytm, Magicpin, Mystore, Pincode, Shadowfax और Shiprocket जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल है. इन कंपनियों से ग्राहक Open Network for Digital Commerce (ONDC) नेटवर्क के माध्यम से सस्ते में टमाटर खरीद सकते हैं.
ONDCके प्रबंध निदेशक और सीईओ टी कोशी ने कहा-
'हमें दिल्ली एनसीआर के निवासियों के लिए टमाटर को किफायती बनाने के लिए एनसीसीएफ और हमारे नेटवर्क प्रतिभागियों के साथ हाथ मिलाने पर गर्व है. यह पहल आर्थिक चुनौतियों से निपटने और आवश्यक वस्तुओं को सभी के लिए सुलभ बनाए रखने में सहयोग की शक्ति को प्रदर्शित करती है. इस काम से हम लोगों की मदद कर पा रहे हैं, इसकी हमें खुशी है.'
70 रुपये प्रति किलो खरीदें टमाटर
दिल्ली एनसीआर (गुड़गांव और नोएडा) में रहने वाले उपभोक्ता अब ओएनडीसी नेटवर्क के माध्यम से 70 रुपये प्रति किलोग्राम की काफी कम कीमत पर टमाटर खरीद सकते हैं. ऑनलाइन 2 किलो टमाटर होम डिलिवरी के साथ 140 रुपये में मिलेगा. इस सुविधा का लाभ उपभोक्ता सप्ताह में मात्र एक बार ही ले सकते है. यानी प्रत्येक खरीदार सप्ताह में एक बार अधिकतम 2 किलो टमाटर खरीद सकते हैं.