दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Bank Holiday In March 2023: आ गया मार्च का महीना, फटाफट चेक करें बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट - होली

मार्च की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. सभी खाताधारक बैंक जाने से पहले इन सभी छुट्टियों पर एक नजर अवश्य डाल लें, जिससे कोई काम रुके नहीं. आइये जानते हैं मार्च में कितने दिन बैंकों में ताला लटकेगा.

Etv Bharat Bank Holiday In March 2023
Etv Bharat मार्च 2023 में बैंकों की छुट्टी

By

Published : Feb 24, 2023, 9:48 AM IST

Updated : Feb 24, 2023, 9:54 AM IST

नई दिल्ली:साल 2023 का दूसरा महीना फरवरी खत्म होने वाला है. वहीं, नया महीना मार्च मुहाने पर खड़ा है. नए महीने के शुरू होते ही लोग छुट्टियों को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं. सभी कर्मचारी यह जानना चाहते हैं कि कितने दिन ऑफिस और बैंकों में छुट्टी रहेगी. बता दें, मार्च का महीना अपने साथ छुट्टियों की लंबी फेहरिस्त लेकर आ रहा है. इस महीने होली, नवरात्र से लेकर रामनवमी जैसे त्योहार पड़ेंगे. ऐसे में बैंकों में ताले लटकेंगे. यहां बात कर रहे हैं कि बैंकों की छुट्टियों के बारे में तो बैंक खाताधारक जरूरी काम निपटाने से पहले एक बार बैंकों की छुट्टियों पर नजर जरूर डाल लें.

भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने बैंकों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी करता है. मार्च महीने की छुट्टियां भी सामने आ गई हैं. बात करें तो पूरे महीने सरकारी छुट्टियों को मिलाकर कुल 12 दिन बैंकों में ताले लटके रहेंगे. इस बात की जानकारी केंद्रीय बैंक की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

मार्च में पड़ेंगे ये त्योहार
मार्च का महीना अपने साथ कई छुट्टियों को लेकर आ रहा है. मार्च की शुरुआत में होली, गुड़ी पड़वा, उगाडी, नवरात्र, रामनवमी त्योहार पड़ेंगे. आरबीआई ने राज्यों के हिसाब से छुट्टियां घोषित की हैं. बता दें, इनके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार समेत रविवार को बैंक बंद रहेंगे.

ऑनलाइन सेवा रहेगी जारी
वैसे तो सभी बैंक इन दिनों बंद रहेंगे, लेकिन बैंकों की ऑनलाइन सेवा 24 घंटे हर समय जारी रहेगी. इंटरनेट बैंकिंग के चलते खाताधारकों का कोई भी काम आसानी से निपट सकेगा.

तारीख बैंक में छुट्टियों की वजह
3 मार्च चापचर कूट
5 मार्च रविवार साप्ताहिक अवकाश
7 मार्च होलिका दहन
8 मार्च होली
9 मार्च पटना में होली की छुट्टी
11 मार्च दूसरा शनिवार साप्ताहिक अवकाश
12 मार्च दूसरा रविवार साप्ताहिक अवकाश
19 मार्च तीसरा रविवार साप्ताहिक अवकाश
22 मार्च गुड़ी पड़वा, उगाडी, बिहार दिवस, नवरात्र का पहला दिन
25 मार्च चौथा शनिवार साप्ताहिक अवकाश
26 मार्च चौथा रविवार साप्ताहिक अवकाश
30 मार्च रामनवमी
Last Updated : Feb 24, 2023, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details