नासिक :महाराष्ट्र के नासिक जिले में सभी कृषि उपज बाजार समितियों (एपीएमसी) ने अनिश्चित काल के लिए प्याज की थोक बिक्री पर रोक लगा दी है. ये कदम प्याज निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाने के केंद्र के फैसले के विरोध में उठाया गया है. सूत्रों ने बताया कि फैसले के मद्देनजर सोमवार को जिले के अधिकतर Agricultural Produce Market Committee (APMC) में प्याज की थोक बिक्री बंद रही. इसमें भारत का सबसे बड़ा थोक प्याज बाजार लासलगांव भी शामिल है.
व्यापारियों का दावा है कि 31 दिसंबर 2023 तक प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाने के केंद्र सरकार के फैसले से प्याज उत्पादकों और इसके निर्यात पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. नासिक जिला प्याज व्यापारी संघ की रविवार को हुई बैठक में यहां प्याज की थोक बिक्री अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का निर्णय किया गया.
नासिक जिला प्याज व्यापारी संघ के अध्यक्ष खंडू देवरे ने सोमवार को कहा, 'अगर प्याज APMC में आया तो संभव है कि उन प्याज की बिक्री की जाए क्योंकि इस निर्णय को किसानों तक पहुंचने में समय लगेगा. उसके बाद यह प्रक्रिया अनिश्चित काल तक बंद रहेगी. बैठक में किसानों के विभिन्न संगठनों के अनुरोध पर यह फैसला किया गया.’