नई दिल्ली:इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के दो नए डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिनमें एक तथाकथित निवेश प्लेटफॉर्म क्वांटम एआई को बढ़ावा देते हुए वह दावा कर रहे हैं कि इस नई तकनीक के यूजर पहले कार्य दिवस पर तीन हजार डॉलर (लगभग 2.5 लाख रुपये) कमा सकेंगे. एक वीडियो में मूर्ति का एक रूपांतरित संस्करण दिखाया गया है जिसमें दावा किया गया है कि वह तकनीकी अरबपति एलन मस्क के साथ क्वांटम एआई परियोजना पर काम कर रहे हैं.
मॉर्फ्ड आवाज में कहा गया, आज मैं एलन मस्क के साथ मिलकर अपना नया प्रोजेक्ट पेश करना चाहता हूं. क्वांटम एआई मेरी टीम और एलन की टीम द्वारा 94 फीसदी सफलता दर के साथ विकसित दुनिया का पहला क्वांटम कंप्यूटिंग सॉफ्टवेयर है. डीपफेक वीडियो फेसबुक पर शेयर किया गया था, जिसे अब डिलीट कर दिया गया है. क्लिप में, मूर्ति के होठों की हरकत स्पष्ट रूप से ऑडियो के साथ मेल नहीं खाती दिख रही है - जो डीपफेक वीडियो के सबसे मजबूत संकेतकों में से एक है.