दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Mutual Funds vs Fixed Deposits : मिडिल ऐज इंवेस्टर के लिए कौन सा ऑप्शन बेहतर, जानें यहां - Fixed Deposits

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और म्युचुअल फंड (MF) दोनों चैलेजिंग हो सकती हैं. दोंनों के कुछ फायदें और नुकसान हैं. ऐसे में मिडिल ऐज इंवेस्टर (Middle-Age Investors) निवेश करने से पहले बहुत सोचते हैं और एक बेहतर ऑप्शन चाहते हैं, आइए जानते हैं मिडिस क्लास फैमिली के लोगों के लिए दोनों में से कौन सा ऑप्शन बेहतर है...

Mutual Funds vs Fixed Deposits
म्युचुअल फंड बनाम फिक्स्ड डिपॉजिट

By

Published : May 2, 2023, 4:08 PM IST

नई दिल्ली : म्युचुअल फंड और फिक्स्ड डिपॉजिट दोनों निवेश के बेहतर तरीके हैं. हालांकि दोनों में से किसी एक को निवेश के लिए चुनना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. दोनों के अपने फायदे और नुकसान हैं. एक मध्यआयु वर्ग के निवेशक को अपने फाइनेंशियल स्थिती, निवेश लक्ष्य और जोखिम के आधार पर इंवेस्टमेंट का तरीका चुनना होगा. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि किसमें निवेश करना चाहिए और क्यों...

जोखिम के आधार पर
अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं और बाजार के उतार- चढ़ाव पर अपने इंवेस्टमेंट के लिए इंतजार कर सकते हैं, तो mutual funds में निवेश का ऑप्शन चुन सकते हैं. लेकिन वहीं, अगर आप किसी तरह का रिस्क नहीं चाहते हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट एक बेहतर ऑप्शन है. फिक्स्ड डिपॉजिट एक कम जोखिम वाला निवेश विकल्प है, जहां निवेशक एक निश्चित अवधि के लिए और एक निश्चित इंटरेस्ट रेट पर बैंक या वित्तीय संस्थान में पैसा जमा करता है. एफडी में एक फिक्स्ड रिटर्न मिलता है. लेकिन दूसरे इंवेस्टमेंट ऑप्शन की तुलना में रिटर्न अपेक्षाकृत कम होता है. ये ऐसे निवेशकों के लिए अच्छा ऑप्शन हैं जो न्यूनतम जोखिम के साथ एक निश्चित आय पसंद करते हैं.

पढ़ें :Mutual Fund SIP Investment : पिछले महीने लाखों लोगों ने किया इंवेस्टमेंट, हैरान करने वाले आंकड़े!

लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट चाहने वालों के लिए म्युचुअल फंड :वहीं, दूसरी तरफ म्युचुअल फंड निवेश करने का नया तरीका हैं, जिसमें आप कई तरीकों जैसे स्टॉक, बॉन्ड या अन्य प्रतिभूतियों या पोर्टफोलियो के माध्यम से निवेश कर सकते हैं. ये अच्छा रिटर्न देते हैं लेकिन FD की तुलना में इसमें जोखिम होती है.

पढ़ें :Mutual Funds निवेश में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी, 3 साल में 27 लाख महिलाओं ने किया इंवेस्टमेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details