मुंबई: मुथूट माइक्रोफिन के शेयरों ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर कमजोर शुरुआत की. कंपनी के शेयरों ने अपनी लिस्टिंग पर निवेशकों को निराश किया है. BSE पर कंपनी के शेयर 17 रुपये की छूट पर लिस्ट हुए, जो इसके 291 रुपये के इश्यू प्राइस से 5 प्रतिशत कम है. मुथूट माइक्रोफिन के शेयरों ने आज मार्केट में एंट्री कर ली है. हालांकि, एंट्री के साथ ही कंपनी में इन्वेस्ट करने वालों को काफी नुकसान हुआ है.
कंपनी ने 960 करोड़ रुपये जुटाए
मुथूट माइक्रोफिन ने 51 शेयरों के लॉट साइज के साथ 277 से 291 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में अपना IPO जारी किया था. कंपनी ने इस IPO से 960 करोड़ रुपये जुटाए है. जिसमें 760 करोड़ रुपये की फ्रेश शेयर सेल और 2,61,16,838 इक्विटी शेयरों का (OFS) शामिल है.