दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अब घर के पास खुलेंगे इस बड़े ब्रांड के स्टोर, जानें टीयर-3 शहरों के लिए क्या है Mukesh Ambani का प्लान

Mukesh Ambani Plan- दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी टीयर 3 इलाकों और छोटे शहरों में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में हैं.

Mukesh Ambani
मुकेश अंबानी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2023, 12:35 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 1:39 PM IST

नई दिल्ली:दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में हैं. मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल छोटे शहरों और कस्बों में फैशन वर्ल्ड बाय ट्रेंड्स के बैनर तले 500 मूल्य परिधान खुदरा स्टोर खोलने के लिए पूरी तरह तैयार है. देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी पहली बार स्टोर फॉर्मेट में उतरने जा रही है.

कंपनी फ्रेंचाइजी मॉडल के जरिए विस्तार करेगी. इसमें इसका सीधा मुकाबला वी-मार्ट रिटेल जैसी कंपनियों से होगा. वर्तमान में, रिलायंस ने सिलीगुड़ी, धुले और औरंगाबाद जैसे शहरों में पांच फैशन वर्ल्ड बाय ट्रेंड्स स्टोर खोले हैं. रिलायंस ने छोटे शहरों में करीब 2,600 ट्रेंड्स स्टोर खोले हैं लेकिन फैशन वर्ल्ड बाय ट्रेंड्स स्टोर्स उनसे बिल्कुल अलग होंगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इस महीने ऐसे 20 स्टोर और अगले साल 100 से ज्यादा ऐसे स्टोर खोलेगी. ये स्टोर आम तौर पर उन शहरों में खोले जाएंगे जहां ट्रेंड्स के स्टोर नहीं हैं. कुछ शहरों में एक से अधिक स्टोर खोले जा सकते हैं. ये स्टोर 5000 वर्ग फुट में फैले होंगे जबकि ट्रेंड्स का क्षेत्रफल 8,000 से 24,000 वर्ग फुट तक है. रिलायंस रिटेल देश की सबसे बड़ी परिधान खुदरा विक्रेता है. इसके कई ब्रांडों में 4,000 से अधिक स्टोर हैं. बता दें कि ट्रेंड्स देश की सबसे बड़ी फैशन रिटेल चेन है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नए स्टोर प्रारूप का विस्तार मुख्य रूप से फ्रेंचाइजी मार्ग के माध्यम से किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 16, 2023, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details