मुंबई:रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. मुंबई पुलिस ने शनिवार को बताया कि मुकेश अंबानी को ताजा धमकी ईमेल पर मिले हैं. ईमेल में 400 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग के पिछले मैसेज को नजरअंदाज करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है. पुलिस के मुताबिक 31 अक्टूबर से नवंबर के बीच दो धमकी भरे ईमेल मिले और भेजने वाले ने खुद को शादाब खान बता रहा है.
ईमेल को नजरअंदाज करने परपरिणाम भुगतने की चेतावनी
पुलिस ने कहा कि बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को 31 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच एक बार फिर दो धमकी भरे ईमेल मिले, जिसमें उन्हें पिछले ईमेल को नजरअंदाज करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है, जिसमें मेल भेजने वाले ने 400 करोड़ रुपये की मांग की थी. इससे पहले अंबानी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसमें 20 करोड़ रुपये न देने पर गोली मारने की धमकी दी गई थी. बाद में हर बार नया ईमेल भेजे जाने पर फिरौती की रकम बढ़कर 200 करोड़ रुपये और 400 करोड़ रुपये हो गई.