भारत का पहला Luxurious मॉल Jio World Plaza से हुई इन इंटरनेशनल ब्रांड की एंट्री - Ambani news
अरबपति मुकेश अंबानी ने हाल ही अपना ड्रीम प्रोजेक्ट मॉल का उद्घाटन किया है. मुंबई प्रोजेक्ट मॉल का उद्घाटन किया है. जानें इस मॉल के सहारे भारत में कौन-कौन से इंटरनेशनल ब्रांड की एंट्री हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...(Jio World Plaza, Mukesh Ambani, Mukesh Ambani mall, Jio World Plaza opening, Mukesh Ambani mega mall, Armani cafe, Reliance, Isha Ambani, Pottery Barn, Rimowa, Balenciaga, JWP opening, Reliance Mall, Ambani news)
मुंबई:भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने हाल ही अपना ड्रीम प्रोजेक्ट मॉल का उद्घाटन किया है. मुंबई के सबसे महंगे इलाके बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में अपने नए मेगा-मॉल जियो वर्ल्ड प्लाजा को ओपन किया है. इसके ओपनिंग के दौरान रेड कार्पेट पर बॉलीवुड के मशहूर हस्तियों और सितारों ने शिरकत की थी. जियो वर्ल्ड प्लाजा का उद्घाटन एक स्टार-स्टडेड मामला था, मेगा-मॉल की खुदरा व्यापार योजना प्रभावशाली से कम नहीं है.
अपने नए मॉल के माध्यम से, मुकेश अंबानी ने कई अंतरराष्ट्रीय लक्जरी ब्रांडों के साथ करोड़ों रुपये के डील पर हस्ताक्षर किए हैं. विश्व के कई प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय ब्रांड पहली बार Jio वर्ल्ड प्लाजा में प्रवेश करके भारत में अपने लिए दरवाजे खोलने जा रहे है. इन ब्रांडों में से सबसे अवेटेड ब्रांडों में से एक जियोर्जियो अरमानी कैफे है, जिसका स्वामित्व वैश्विक डिजाइनर के पास है.
इनकी हो रही भारतीय बाजार में एंट्री,
अरमानी कैफे और रेस्तरां इतालवी लक्जरी डिजाइनर जियोर्जियो अरमानी के स्वामित्व वाली एक रेस्तरां श्रृंखला है. भारत में इस कैफे लाने के लिए रिलायंस के मालिक ने साल 2020 में ही अरमानी के साथ डील कर रही थी. अब इस Jio वर्ल्ड प्लाजा में खुला है.
साल 2022 में पॉटरी बार्न के साथ मुकेश अंबानी ने इस कंपनी को भारत में लाने के लिए डील की थी. अब अंबानी के मॉल से बच्चों के लिए स्टोर पॉटरी बार्न किड्स के लिए भारत में दरवाजा खुल चुका है.
बता दें कि ईशा अंबानी की रिलायंस रिटेल के पास पहले से ही भारत में Balenciaga के ऑनलाइन खुदरा अधिकार हैं, लक्जरी ब्रांड अंबानी के मेगा-मॉल के माध्यम से भारत में अपना ऑफलाइन स्टोर खोलेगा.
दुनिया की फेमस रिमोवा जर्मनी में स्थित लक्जरी सामान और सूटकेस ब्रांड जिसकी एंट्री भी भारत में पहली बार मुकेश अंबानी के मेगा-मॉल जियो वर्ल्ड प्लाजा के सहारे होने जा रही है.
पेरिस और इटली से प्रेरित इंटीरियर के साथ दुनिया के सबसे इंस्टाग्रामेबल कैफे के रूप में मार्केटिंग किए गए, रिलायंस ने इसे Jio वर्ल्ड प्लाजा में लाने के लिए पिछले साल EL&N कैफे के साथ कई करोड़ रुपये का सौदा किया था.
इसके साथ ही लुई वुइटन, गुच्ची, कार्टियर, डायर, बुल्गारी और मुजी जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडों मौजूद रहेंगे. जबकि वैलेंटिनो, वर्साचे और टिफनी एंड कंपनी जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड जल्द ही अपने दरवाजे खोलने की तैयारी कर रहे हैं.