दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Ambani- Adani News: अरबपतियों की टॉप-10 लिस्ट से बाहर हुए अंबानी और अडाणी, जानें अपडेटेड लिस्ट - Asia Richest Man

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी (Gautam Adani) दुनिया के अमीर लोगों की टॉप-10 लिस्ट से बाहर हो गए हैं. इस रिपोर्ट में जानें उनकी अपडेटेड रैंक और कुल संपत्ति...

Ambani- Adani News
अंबानी और अडाणी

By

Published : May 18, 2023, 1:06 PM IST

Updated : May 18, 2023, 1:28 PM IST

नई दिल्ली : फोर्ब्स बिलेनियर की लिस्ट में अरबपतियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. जहां एक ओर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क फिर से नबंर वन कुर्सी पर काबिज होने के लिए बर्नार्ड अर्नाल्ट को कड़ी टक्कर दे रहे हैं तो वहीं, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस एलन मस्क को पीछे छोड़ने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं. इन सबके बीच एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी फोर्ब्स बिलेनियर की टॉप-10 लिस्ट से बाहर हो गए हैं.

अंबानी 13वें पायदान पर अडाणी 24वें नंबर पर लुढ़के
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से गौतम अडाणी को तगड़ा नुकसान हुआ है. उनकी नेटवर्थ घटकर आधी रह गई है. जिसके चलते वह दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स की पायदान से खिसकर 37वीं रैंक पर आ गए थे. गौतम अडाणी की नेट वर्थ कम होने का सीधा फायदा रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी को मिला. वह Forbes Billionaire Top-10 की लिस्ट में शामिल हो गए और भारत के सबसे अमीर इंसान बन गए. हालांकि फरवरी से अंबानी टॉप-10 लिस्ट से बाहर नजर आ रहे हैं. फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट की ताजा रैकिंग में 87.4 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ Mukesh Ambani 13वें नंबर पर हैं. वहीं, भारी भरकम नुकसान के बाद Gautam Adani Net Worth 45.5 बिलियन डॉलर रह गई है. वह फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट में 24वें पायदान पर हैं.

दुनिया के टॉप अरबपति

फोर्ब्स टुडे विनर और लूजर
फोर्ब्स बिलेनियर के टुडे विनर लिस्ट में एलन मस्क अपना परचम लहरा रहे हैं. 4.8 बिलियन डॉलर के फायदे के साथ वह नबंर एक पर हैं. वहीं, मस्क को टक्कर दे रहे हैं जेफ बेजोस 2.1 बिलियन डॉलर के फायदे के साथ दूसरे नंबर पर हैं. बात करें सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले अरबपति कि तो Xavier Niel को 1.3 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. 902 मिलियन डॉलर के नुकसान के साथ गौतम अडाणी फोर्ब्स टुडे लूजर लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं.

बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे अमीर आदमी
दुनिया के सबसे अमीर इंसान का ताज फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट के सर पर चढ़ा है. उनकी नेट वर्थ 203 मिलियन डॉलर है. वहीं, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 166 मिलियन डॉलर के साथ दूसरे पायदान पर है. अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस (Jeff bezos) 138 मिलियवन डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर हैं. आज वह 2.1 विलियन डॉलर का मुनाफा कमा रहे हैं. 124.2 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ लैरी एलिसन दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं. वहीं, वॉरेन बफेट 114 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ पांचवें सबसे अमीर इंसान हैं.

टॉप-10 बिलेनियर में ये अरबपति शामिल
अमीरों की टॉप-10 लिस्ट में अन्य नामों की बात करें तो छठवें नंबर पर 113.9 मिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ बिल गेट्स का कब्जा है. लैरी पेज 102 मिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ दुनिया के सातवें सबसे अमीर इंसान हैं, तो कार्लोस स्लिम 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति लेकर आठवें पायदान पर काबिज हैं. Top-10 Billionaires लिस्ट में नौंवे और दसवें पायदान पर क्रमश: 97 मिलियन डॉलर के साथ सर्गेई ब्रिन और 97 अरब डॉलर के साथ स्टीव बाल्मर का नाम आता है.

पढ़ें :Asia's Richest Man : मुकेश अंबानी फिर एशिया के सबसे धनी व्यक्ति, अडाणी दुनिया में 24वें नबंर पर

Last Updated : May 18, 2023, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details