नई दिल्ली : फोर्ब्स बिलेनियर की लिस्ट में अरबपतियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. जहां एक ओर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क फिर से नबंर वन कुर्सी पर काबिज होने के लिए बर्नार्ड अर्नाल्ट को कड़ी टक्कर दे रहे हैं तो वहीं, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस एलन मस्क को पीछे छोड़ने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं. इन सबके बीच एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी फोर्ब्स बिलेनियर की टॉप-10 लिस्ट से बाहर हो गए हैं.
अंबानी 13वें पायदान पर अडाणी 24वें नंबर पर लुढ़के
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से गौतम अडाणी को तगड़ा नुकसान हुआ है. उनकी नेटवर्थ घटकर आधी रह गई है. जिसके चलते वह दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स की पायदान से खिसकर 37वीं रैंक पर आ गए थे. गौतम अडाणी की नेट वर्थ कम होने का सीधा फायदा रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी को मिला. वह Forbes Billionaire Top-10 की लिस्ट में शामिल हो गए और भारत के सबसे अमीर इंसान बन गए. हालांकि फरवरी से अंबानी टॉप-10 लिस्ट से बाहर नजर आ रहे हैं. फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट की ताजा रैकिंग में 87.4 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ Mukesh Ambani 13वें नंबर पर हैं. वहीं, भारी भरकम नुकसान के बाद Gautam Adani Net Worth 45.5 बिलियन डॉलर रह गई है. वह फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट में 24वें पायदान पर हैं.
फोर्ब्स टुडे विनर और लूजर
फोर्ब्स बिलेनियर के टुडे विनर लिस्ट में एलन मस्क अपना परचम लहरा रहे हैं. 4.8 बिलियन डॉलर के फायदे के साथ वह नबंर एक पर हैं. वहीं, मस्क को टक्कर दे रहे हैं जेफ बेजोस 2.1 बिलियन डॉलर के फायदे के साथ दूसरे नंबर पर हैं. बात करें सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले अरबपति कि तो Xavier Niel को 1.3 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. 902 मिलियन डॉलर के नुकसान के साथ गौतम अडाणी फोर्ब्स टुडे लूजर लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं.