दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Nirmala Sitharaman : पिछले वित्त वर्ष में 7.4 करोड़ लोगों ने आयकर रिटर्न भरा: सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, वर्ष 2022-23 में इसके पहले के वित्त वर्ष के मुकाबले आयकर रिटर्न भरने वालों की संख्या में 6.18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. पढ़ें पूरी खबर..

Nirmala Sitharaman
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

By

Published : Jul 24, 2023, 10:53 PM IST

नयी दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में आयकर रिटर्न भरने वालों की संख्या 6.18 प्रतिशत बढ़कर 7.40 करोड़ हो गई और इनमें से करीब 5.16 करोड़ लोगों ने बताया कि उनकी कोई कर देनदारी नहीं हैं. उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. सीतारमण ने कहा ने आगे कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में भारत का सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 20.33 प्रतिशत बढ़कर 19.68 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

ऋण वसूली के मामलों में बैंकों संवेदनशीलता का रखें ख्याल
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि सरकारी और निजी, सभी बैंकों को निर्देश दिया गया है कि ऋण वसूली की प्रक्रिया में कठोर कदम नहीं उठाये जाने चाहिए और इस तरह के मामलों में संवेदनशीलता से निपटना चाहिए. बता दें कि लोकसभा में छोटे कर्जदारों द्वारा लिये गये ऋण के पुन: भुगतान/वसूली से संबंधित एक प्रश्न पर हस्तक्षेप करते हुए वित्त मंत्री ने ये बातें कही.

उन्होंने कहा कि ‘मैंने इस तरह की शिकायतें सुनी हैं कि कुछ बैंक किस तरह कड़ाई से ऋण वसूली के लिए कार्रवाई करते हैं. सरकार ने सरकारी और निजी, सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि जब कर्ज की वसूली की प्रक्रिया की बात होती है तो कठोर कदम नहीं उठाये जाने चाहिए और बैंकों को ऐसे मामलों में संवेदनशीलता रखते हुए मानवीयता के साथ प्रयास करने चाहिए.’

सीबीडीटी के कारण राजस्व में हो रही है बढ़ोतरी
164वें आयकर दिवस कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'पिछले तीन, चार वर्षों में, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को श्रेय दिया जाता है, कर दरें नहीं बढ़ीं, लेकिन राजस्व लगातार बढ़ रहा है. कर चोरी को नियंत्रित किया जा रहा है...प्रधानमंत्री पूरी तरह से उत्सुक हैं कि प्रौद्योगिकी हमारे सामने आने वाली कई समस्याओं का जवाब है...'

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details