नई दिल्ली :कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने खाताधारकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. इसके सब्सक्राइबर्स को अब पहले की तुलना में इंटरेस्ट रेट बढ़ाकर मिलेगा. दरअसल सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि योजना के तहत जमा पर 8.15 प्रतिशत ब्याज दर की पुष्टि कर दी है.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 28 मार्च 2023 को 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर 8.15 प्रतिशत की दर से ब्याज देने का फैसला किया था. इस तरह ईपीएफओ ने अपने छह करोड़ से अधिक सदस्यों के लिए ब्याज में मामूली बढ़ोतरी की, जो इससे पहले 8.10 प्रतिशत थी. सोमवार को जारी एक आधिकारिक आदेश के माध्यम से यह जानकारी दी गई है.अब ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय ग्राहकों के खाते में ब्याज डालेंगे.