दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Automobile Industry : चालू वित्त वर्ष 2023-24 में वाहन उद्योग में मध्यम वृद्धि का अनुमान- इक्रा - domestic automobile industry 2023 24

घरेलू वाहन उद्योग को वित्त वर्ष 2023-2024 में वाहन बिक्री में मध्यम वृद्धि दर्ज करने की उम्मीद है. दरअसल, विभिन्न क्षेत्रों में ग्रामीण मांग पर असमान मानसून वर्षा का प्रभाव चिंता का विषय बना हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...(automobile industry in the current financial year 2023-24, Moderate growth forecast in the automobile industry, rating agency icra Report, Investment Information and Credit Rating Agency)

Moderate growth forecast in the automobile industry
वाहन उद्योग में मध्यम वृद्धि का अनुमान

By PTI

Published : Oct 31, 2023, 5:03 PM IST

नई दिल्ली: रेटिंग एजेंसी इक्रा ने मंगलवार को कहा कि भारत के घरेलू वाहन उद्योग (domestic automobile industry) को वित्त वर्ष 2023-24 में बिक्री में मध्यम वृद्धि दर्ज करने की उम्मीद है. हालांकि मानसून के असमान वितरण से जुड़ी चिंताओं के बीच ग्रामीण मांग अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है. इक्रा ने एक बयान में कहा कि आर्थिक गतिविधियों में सुधार तथा लोगों की आवाजाही बढ़ने के कारण वाहन उद्योग पिछले दो वर्षों में वापसी की राह पर है. हालांकि विभिन्न मोटर वाहन खंडों में सुधार की गति कुछ हद तक मिश्रित रही है.

घरेलू वाहन उद्योग

यात्री वाहन खंड में उच्च बिक्री दर्ज

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में यात्री वाहन खंड में सर्वकालिक उच्च बिक्री दर्ज की गई. इसके पीछे निजी वाहन को प्राथमिकता और स्थिर सेमीकंडक्टर आपूर्ति की अहम भूमिका रही थी. चालू वित्त वर्ष में भी इस खंड में मांग मजबूत रहने की उम्मीदों के बीच सालाना आधार पर वृद्धि छह से नौ प्रतिशत रहने का अनुमान है. इसी तरह, वाणिज्यिक वाहन उद्योग की कुल बिक्री महामारी-पूर्व के उच्चतम स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है. भले ही सालाना आधार पर वृद्धि वित्त वर्ष 2023-24 में मामूली स्तर दो से चार प्रतिशत रहने की उम्मीद है.

घरेलू वाहन उद्योग

मानसून वर्षा का प्रभाव चिंता का विषय

इक्रा रेटिंग्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं समूह प्रमुख (कॉर्पोरेट रेटिंग) शमशेर दीवान ने कहा कि हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 में मोटर वाहन उद्योग क्षेत्रों में वृद्धि मध्यम स्तर पर रहेगी, अनुकूल मांग के कारण जहां यात्री वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी जारी रहेगी, वहीं दोपहिया वाहन उद्योग को भी कम आधार की मदद से बिक्री में मध्यम वृद्धि दर्ज करने की उम्मीद है. दीवान ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में ग्रामीण मांग पर असमान मानसून वर्षा का प्रभाव चिंता का विषय बना हुआ है। भले ही ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास, फसल खरीद आदि पर सरकार के प्रयास सकारात्मक बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

Domestic Passenger Vehicles Wholesale : घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री सितंबर माह में दो प्रतिशत बढ़ी

Auto Expo-2023: भविष्य की कारों का हो सकेगा दीदार, ऑटोमोबाइल्स के दीवानों का लगेगा तांता, देखें शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details