दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

निवेशकों के लिए चांस, 700 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार में उतरेगी ये कंपनी - वित्तीय सेवा कंपनी

Mobikwik IPO: वित्तीय सेवा कंपनी मोबिक्विक (Mobikwik) ने IPO के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर्स (DRHP) जमा कर दिया है, इस आईपीओ के जरिए कंपनी 700 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. पढ़ें पूरी खबर...

Mobikwik IPO
वित्तीय सेवा कंपनी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 2:10 PM IST

Updated : Jan 5, 2024, 2:17 PM IST

मुंबई:मोबिक्विक ने 'इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए पूंजी मार्केट रेगुलेटर, (SEBI) के साथ अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दायर किया है. मोबिक्विक ने इक्विटी शेयरों के लेटेस्ट इश्यू के माध्यम से 700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है, इसमें बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव (OFS) घटक नहीं है. जैसा कि डीआरएचपी में बताया गया है, कंपनी बुक रनिंग लीड मैनेजर (बीआरएलएम) से परामर्श के बाद 140 करोड़ रुपये तक का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट कर सकती है.

SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड और DAM कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड इसके लीड मैनेजर्स हैं. इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है. ये इश्यू कब खुलेगा और कब क्लोज होगा इस बारे में अभी DRHP में कोई भी जानकारी नहीं मिली है. बता दें, फिनटेक यूनिकॉर्न, मोबिक्विक ने जुलाई 2021 में आईपीओ में अपना पहला प्रयास किया और सेबी द्वारा मंजूरी दे दी गई. IPO में यह कंपनी का दूसरी कोशिश है.

बता दें, 30 सितंबर, 2023 तक कंपनी के पास 146.94 मिलियन पंजीकृत उपयोगकर्ता और 3.81 मिलियन व्यापारी खाते हैं. 30 सितंबर, 2023 को समाप्त छह महीनों में कंपनी का परिचालन से राजस्व 381.09 करोड़ रुपये था. टैक्स के बाद इसका मुनाफा 9.48 करोड़ रुपये रहा. 2022-23 में कंपनी का रेवेन्यू 539.47 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, इसने वर्ष के दौरान 83.81 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 5, 2024, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details