दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

MG Comet EV: एमजी मोटर ने 'कॉमेट ईवी' मॉडल की लॉन्च, देश की सबसे सस्ती कार का दावा, जानें फीचर्स - Maruti Suzuki

एमजी मोटर ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार 'कॉमेट ईवी' मॉडल लॉन्च कर दी है (MG Motor launches Comet EV).साथ ही कंपनी दावा कर रही है कि यह देश की सबसे सस्ती EV कार है. कॉमेट ईवी की खासियत जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

MG Comet EV
एमजी मोटर ने 'कॉमेट ईवी' मॉडल की लॉन्च

By

Published : Apr 26, 2023, 4:12 PM IST

नई दिल्ली : ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को अपना नया मॉडल ‘कॉमेट’ लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह भारत की सबसे किफायती और सस्ती इलेक्ट्रिक कार (ईवी) है. इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये है. विदित हो कि यह एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) के बाद कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है.

MG Comet EV की खासियत :एमजी की नई कॉमेट इलेक्ट्रिक कार में कई खास फीचर्स हैं. कार के इंटीरियर में 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल आईपॉड इंस्पायर्ड बटन्स, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, ड्यूल कलर्ड इंटीरियर जैसे फीचर्स शामिल है. इसके अलावा कार में ऐप्पल कार प्ले, एंड्रायर्ड ऑटो और स्पीकर मिलते हैं. अगर कार के एक्सटेरियर की बात करें तो इसमें कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी टेल लाइट्स दी गई हैं.

फुल चार्ज पर इतनी दूरी तय करेगी कार : कंपनी ने MG Comet EV में 17.3 kwh की मोटर दी है. जिसे फुल चार्ज करने में 7 घंटे का समय लगेगा. कंपनी के दावे के अनुसार एक बार फुल चार्ज करने के बाद कार को 230 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. कंपनी ने कार की कीमत 7.98 लाख रुपये तय की है और बुकिंग 15 मई से शुरू होगी. विदित हो कि इस महीनें से ही चुनिंदा शहरों में डिलिवरी भी शुरू कर दी जाएगी.

क्या कहते हैं कंपनी के MD : एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने बयान में कहा, ‘कॉमेट ईवी सिर्फ एक कार नहीं उससे कहीं अधिक है. यह शहरों में आवाजाही के तरीके को बदलने के हमारे दृढ़ संकल्प को आगे बढ़ाती है.’वहीं, मेहता ने कहा कि वह पूंजी बाजारों के लिए निवेशकों के ज्ञान और उद्योग की स्थिति को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. मेहता ANMI के 28वें अध्यक्ष होंगे.

(पीटीआई- भाषा)

पढ़ें :Maruti Suzuki ने घरेलू बाजार में उतारी नई Fronx SUV, कीमत सुन पहुंचेंगे शोरूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details