नई दिल्ली:मेटा (formerly Facebook) ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जो इंस्टाग्राम को उन ऐप्स और वेबसाइटों पर अपना डेटा कलेक्ट करने से रोकेगी जिन पर यूजर्स जाते हैं. मेटा इंस्टाग्राम पर इस प्रकार की ट्रैकिंग को अक्षम करने की क्षमता जोड़ रहा है, ताकि यूजर जांच सकें कि कौन से व्यवसाय मेटा के साथ जानकारी साझा कर रहे हैं. स्पेसिफिक एक्टिविटी को डिस्कनेक्ट कर सकते हैं या कलेक्ट की गई जानकारी को साफ कर सकते हैं.
यह सुविधा, एक्टिविटी के रूप में जानी जाती है ऑफ-मेटा टेक्नोलॉजीज, अब प्लेटफॉर्म के अकाउंट सेंटर में उपलब्ध है. पहले, यह केवल फेसबुक पर उपलब्ध था. एक्टिविटी ऑफ-मेटा टेक्नोलॉजीज आपको यह मैनेज करने की अनुमति देती है कि अन्य बिजनेस हमें जो जानकारी भेजते हैं वह आपके फेसबुक और इंस्टाग्राम खातों से कैसे जुड़ी है. आप उन व्यवसायों की आसानी से समीक्षा कर सकते हैं जो मेटा के साथ डेटा साझा कर रहे हैं, स्पेसिफिक डेटा को डिस्कनेक्ट कर सकते है.