नई दिल्ली : ट्विटर की राह पर अब Meta भी चलने वाला है. फेसबुक और इंस्टाग्राम की कंपनी मेटा के प्रमुख मार्क जकरबर्ग ने इस बारे में ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि अब फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर्स भी पैसे देकर अपना अकाउंट ब्लू टिक यानि वैरिफाइड करवा सकते है. दरअसल कुछ समय पहले ट्विटर प्रमुख एलन मस्क ने ब्लू टिक यानी वैरिफाइड हैंडल की सुविधा पर शुल्क लगाया था.
Meta CEO Mark Zekrburg ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी. पोस्ट में लिखा कि 'हम फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए मेटा वैरिफाइड सेवा की टेस्टिंग शुरू कर रहे हैं. इस फीचर के तहत आपकी अकाउंट की सरकारी आईडी के तहत जांच होगी. साथ ही इससे आपकी रीच भी बढ़ेगी.' मेटा टेस्टिंग के रुप में इसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से कर रहा है. कंपनी ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही मेटा वैरिफाई फीचर पूरी दुनिया में लाया जाएगा.
कंपनी ने बताया है कि ये फीचर वेब पर 12 डॉलर प्रति माह यानी 991 रुपये में इस्तेमाल कर सकेंगे. वहीं, आइओएस और एंड्रॉयड में यही फीचर 15 डॉलर प्रति माह यानी 1239 रुपये में मिलेगा. हालांकि भारत में इस सुविधा के लिए कीतने पैसे देने होंगे, कंपनी ने इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है.