मुंबई: वॉल्व कंपनी मेसन वॉल्व्स के शेयरों में आज यानी गुरुवार को बीएसई के एसएमी प्लेटफॉर्म पर अच्छी एंट्री हुई है. कंपनी के कुगरा निवेशकों के वजह से इसका आईपीओ 173 गुना से ज्यादा भरा था. बता दें कि इसके शेयर 102 रुपये के भाव से जारी किया गया है. आज बीएसई एसएमी पर इसकी 193.80 रुपये के भाव से एंट्री हुई है. इसका सीधा से मतलब है कि आईपीओ निवेशकों को 90% का लिस्टिंग फायदा मिला है. लिस्टिंग के बाद से ही शेयरों की तेजी रुक नहीं रही है.
Meson Valves IPO Listing: मेसन वॉल्व्स कंपनी की शानदार एंट्री, निवेशकों को मिला तगड़ा रिस्पांस
मेसन वॉल्व्स के शेयरों में आज अच्छी एंट्री हुई है. बीएसई एसएमी पर इसकी 193.80 रुपये के भाव से एंट्री हुई है. आईपीयो निवेशकों को 90% का लिस्टिंग गेन मिला है. लिस्टिंग के बाद से ही शेयरों की तेजी रुक नहीं रही है.
Published : Sep 21, 2023, 2:12 PM IST
आईपीओ निवेशकों को मिला अच्छा रिस्पांस
अभी यह भाव 203.45 रुपये पर है. इसका मतलब आईपीओ निवेशक 99% से अधिक मुनाफे में है. बता दें कि मेसन वॉल्व्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन 8 से 12 सितंबर के बीच खुला हुआ था. इस बीच आईपीओ निवेशकों को अच्छा रिस्पांस मिला था. इस दौरान 173.65 गुना को सब्सक्रिप्शन किया गया था. एसएमई आईपीओ को रिटेल कैटेगरी में 203.02 गुना और अन्य कैटेगरी में 132.74 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
इन शेयरों से जुटाए गए पैसों का उपयोग मैनुफैक्चरिंग प्लांट बनाने, प्लांट और मशीनरी की खरीदारी, वर्किंग कैपिटल को पूरा करने के लिए किया जाएगा. साथ ही पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भी किया जाएगा.