दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मैकलियोड फार्मा, टीबीओ टेक, सूरज एस्टेट को आईपीओ के लिए सेबी की हरी झंडी - टीबीओ टेक आईपीओ के लिए सेबी की हरी झंडी

दवा कंपनी मैकलियोड फार्मास्युटिकल्स, यात्रा सुविधा देने वाली टीबीओ टेक और सूरज एस्टेट डेवलपर्स को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मंजूरी मिल गई है.

मैकलियोड
मैकलियोड

By

Published : May 23, 2022, 7:42 PM IST

नई दिल्ली:दवा कंपनी मैकलियोड फार्मास्युटिकल्स, यात्रा सुविधा देने वाली टीबीओ टेक और सूरज एस्टेट डेवलपर्स को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मंजूरी मिल गई है.

बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को बताया कि इन कंपनियों की तरफ से दाखिल किए गए आवेदन को 17-20 मई के दौरान निष्कर्ष जारी कर दिया गया. इन कंपनियों ने दिसंबर 2021 से मार्च 2022 के बीच आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज सेबी के पास जमा कराए थे.

किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष जरूरी होता है. मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों ने बताया कि मैकलियोड का आईपीओ 5000 करोड़ रुपये का होगा. वहीं टीबीओ टेक की आईपीओ से 2100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. सूरज एस्टेट डेवलपर्स आईपीओ से 500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. इन तीनों कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे.

यह भी पढ़ें- इस्पात व प्लास्टिक क्षेत्रों के लिए शुल्क में बदलाव, स्थानीय कीमतों में आएगी कमी: उद्योग

ABOUT THE AUTHOR

...view details