नई दिल्ली: सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों को पिछले सप्ताह बाजार मूल्यांकन में 1,93,181.15 करोड़ रुपये की संयुक्त गिरावट का सामना करना पड़ा है. जिसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और एचडीएफसी बैंक को इक्विटी में मंदी के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा है. पिछले हफ्ते की छुट्टियों में, बीएसई बेंचमार्क 1,614.82 अंक और 2.46 प्रतिशत पर गिर गया था. वहीं, टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 52,580.57 करोड़ रुपये घटकर 12,25,983.46 करोड़ रुपये रह गया है जो टॉप 10 कंपनियों में सबसे ज्यादा है.
एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण (Mcap) 40,562.71 करोड़ रुपये घटकर 11,14,185.78 करोड़ रुपये रह गया है. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मूल्यांकन 22,935.65 करोड़ रुपये घटकर 15,32,595.88 करोड़ रुपये हो गया है और इंफोसिस का 19,320.04 करोड़ रुपये घटकर 5,73,022.78 करोड़ रुपये पर आ गया है. वहीं, भारती एयरटेल का एमकैप 17,161.01 करोड़ रुपये घटकर 5,13,735.07 करोड़ रुपये हो गया है और बजाज फाइनेंस का एमकैप 15,759.95 करोड़ रुपये घटकर 4,54,814.95 करोड़ रुपये रह गया है.
बात करें ICICI बैंक कि तो सीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 13,827.73 करोड़ रुपये घटकर 6,39,292.94 करोड़ रुपये हो गया है. आईटीसी का मूल्यांकन 5,900.49 करोड़ रुपये घटकर 5,40,637.34 करोड़ रुपये रह गया है. वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 3,124.96 करोड़ रुपये घटकर 5,83,098.06 करोड़ रुपये पर आ गया है. वहीं, भारतीय स्टेट बैंक का एमकैप 2,008.04 करोड़ रुपये घटकर 5,00,670.73 करोड़ रुपये हो गया है