नई दिल्ली :देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने खराब एयरबैग की वजह से अपनी 17,362 कारों को वापस मंगाया है. कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि खराब एयरबैग की जांच करने और उन्हें बदलने के बाद इन कारों को वापस कर दिया जाएगा. मंगवाए गए कारों की लिस्ट में ऑल्टो के10 (Alto K10), एस-प्रेसो (S-Presso), ईको (Ecco), ब्रेजा (Brezza), बलेनो (Baleno) और ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) जैसे बड़े मॉडल शामिल हैं. इन कारों की मैनुफैक्चरिंग 8 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच हुई है.
कपंनी ने कहा कि प्रभावित कार के कुछ हिस्सों में खराबी की आशंका है, जिसके चलते हो सकता है कि सड़क दुर्घटना की स्थिती में कुछ मामलों में एयरबैग और सीट बेल्ट प्रसेंटर ठीक से काम न करें. इसलिए एयरबैग कंट्रोलर को ठीक करने के लिए कंपनी ने वाहनों को वापस बुलाया है. इस फॉल्ट को कंपनी खुद ठीक करेगी. इसके लिए वाहन मालिक को किसी प्रकार की कोई कीमत नहीं चुकानी होगी. गौरतलब है कि इससे पहले मारुति सुजुकी ने दिसबंर में भी फ्रंट- रो सीट बेल्ट में कुछ खामियों के चलते अपनी 9,125 कारों को वापस बुलाया था. इन कारों कि लिस्ट में सियाज, ब्रीजा, अर्टिगा, XL6 और ग्रैंड विटारा के मॉडल शामिल थे.