दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Maruti Suzuki ने 17000 से ज्यादा गाड़ियों को बुलाया वापस, जानें कारण... - maruti suzuki news

Maruti Suzuki ने अपनी 17000 से ज्यादा कारों को रिकॉल किया है. कंपनी ने कहा है कि कार में मौजूद जो भी फॉल्ट है उसे कंपनी फ्री में ठीक करेगी, इसके लिए ग्राहक को कोई भी भुगतान नहीं करना होगा.

Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी

By

Published : Jan 18, 2023, 12:33 PM IST

Updated : Jan 18, 2023, 1:47 PM IST

नई दिल्ली :देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने खराब एयरबैग की वजह से अपनी 17,362 कारों को वापस मंगाया है. कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि खराब एयरबैग की जांच करने और उन्हें बदलने के बाद इन कारों को वापस कर दिया जाएगा. मंगवाए गए कारों की लिस्ट में ऑल्टो के10 (Alto K10), एस-प्रेसो (S-Presso), ईको (Ecco), ब्रेजा (Brezza), बलेनो (Baleno) और ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) जैसे बड़े मॉडल शामिल हैं. इन कारों की मैनुफैक्चरिंग 8 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच हुई है.

कपंनी ने कहा कि प्रभावित कार के कुछ हिस्सों में खराबी की आशंका है, जिसके चलते हो सकता है कि सड़क दुर्घटना की स्थिती में कुछ मामलों में एयरबैग और सीट बेल्ट प्रसेंटर ठीक से काम न करें. इसलिए एयरबैग कंट्रोलर को ठीक करने के लिए कंपनी ने वाहनों को वापस बुलाया है. इस फॉल्ट को कंपनी खुद ठीक करेगी. इसके लिए वाहन मालिक को किसी प्रकार की कोई कीमत नहीं चुकानी होगी. गौरतलब है कि इससे पहले मारुति सुजुकी ने दिसबंर में भी फ्रंट- रो सीट बेल्ट में कुछ खामियों के चलते अपनी 9,125 कारों को वापस बुलाया था. इन कारों कि लिस्ट में सियाज, ब्रीजा, अर्टिगा, XL6 और ग्रैंड विटारा के मॉडल शामिल थे.

बता दें कि Maruti Suzuki India Limited ने नए साल के पहले महीने में ही एक बड़ा झटका दिया है. सोमवार यानी 16 दिसंबर को मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में करीब 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था. इसके साथ ही वाहन कंपनी ने चालू वित्तीय वर्ष में लगातार दूसरी बार वाहनों के दाम बढ़ाए हैं. इससे पहले कंपनी ने अप्रैल 2022 में गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का फैसला किया था. वहीं बात करें कंपनी के शेयर की तो आज सुबह इसमें तेजी आई. NSE पर 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,488.95 पर कारोबार कर रहे थे. पिछले एक महीने में कम्पनी के शेयर 1.34 % गिरे हैं. हालांकि पिछले एक साल में इसमें 7.24 % की तेजी आई है.

पढ़ें :Maruti Suzuki car price hike 2023 : कार लेना हुआ महंगा, जानें जेब पर कितना पड़ेगा असर

Last Updated : Jan 18, 2023, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details