दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Maruti Suzuki ने घरेलू बाजार में उतारी नई Fronx SUV, कीमत सुन पहुंचेंगे शोरूम - Auto Expo 2023

Maruti Suzuki ने भारत में बिल्कुल नई Fronx SUV लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये (Maruti Suzuki Fronx SUV Price) रखी है, जो इस साइज की एसयूवी के हिसाब से बहुत आकर्षक है (Features of Maruti Suzuki Fronx SUV).

Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एसयूवी

By

Published : Apr 24, 2023, 3:56 PM IST

नई दिल्ली : देश की प्रमुख कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को घरेलू बाजार में अपनी नयी कॉम्पैक्ट एसयूवी ‘फ्रोंक्स’ को पेश किया. इसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये है. वहीं, इसकी टॉप वैरिएंट की कीमत 13.13 लाख रुपये है. कंपनी ने इसी साल जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो में ‘फ्रोंक्स’ पेश किया था.

कार की खासियत : ‘फ्रोंक्स’ को 1.2-लीटर पेट्रोल और एक लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. इस मॉडल के 1.2 लीटर संस्करण की कीमत 7.46 लाख रुपये से 9.27 लाख रुपये के बीच है. एक लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन संस्करण की दिल्ली में शोरूम कीमत 9.72 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये के बीच है.

11,000 रुपये में इस SUV को बुक करा सकते हैं : Maruti Suzuki India (MSI) ने इस साल की शुरुआत में ‘वाहन प्रदर्शनी-2023’ में फ्रोंक्स का वैश्विक स्तर पर अनावरण किया था. तभी से इस कार की बुकिंग स्टार्ट हो गई थी. कस्टमर्स मारुति सुजुकी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिए 11,000 रुपये में इस SUV को बुक करा सकते हैं. अभी तक कंपनी को 20,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है.

मारुति के सीईओ ने प्रतिबद्धता जाहिर की :MSI के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेउची ने अपने एक बयान में कहा कि कंपनी को ग्राहकों और उद्योग के रुझानों की विविध जरूरतों को समझने में सबसे आगे रहने पर गर्व है. उन्होंने कहा, 'ब्रेजा के साथ हमारी सफलता इस प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है. एसयूवी के प्रति ग्राहकों की प्राथमिकताओं में तेजी से बदलाव के साथ हमने उद्योग में एक नए उप-खंड की शुरुआत को पहचाना है. ताकेउची ने आगे कहा कि फ्रोंक्स की पेशकश हमारे कंपनी की इस सेक्टर में हमारे काम की प्रतिबद्धता को दिखाता है.

पढ़ें :Auto Expo 2023: फर्स्ट-डे टाटा मोटर्स की रही धूम, 14 इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर दिन किया अपने नाम

पढ़ें :Adani Group News : हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडाणी समूह ने 13 करोड़ डॉलर की Debt Repurchase शुरू की

ABOUT THE AUTHOR

...view details