दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Car Price Hike: अप्रैल पड़ने वाला है महंगा, मारुति सहित ये कंपनिया बढ़ा रही वाहनों के दाम - होंडा कार्स इंडिया

अप्रैल का महीना वाहन खरीदारों के लिए महंगाई की नई किश्त लेकर आने वाला है. अप्रैल से कई कंपनियां अपने वाहनों की कीमत बढ़ा रही है. जिसमें मारुति सुजुकी समेत होंडा कार्स और टाटा मोटर्स समेत कई कंपनियां शामिल हैं.

Car Price Hike
वाहनों के दाम में बढ़ोत्तरी

By

Published : Mar 23, 2023, 4:06 PM IST

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी इंडिया के वाहनों के दाम अप्रैल से बढ़ने वाले हैं. कंपनी ने गुरुवार को कहा कि नियामक आवश्यकताओं और महंगाई के असर को आंशिक रूप से कम करने के लिए उसे दामों को बढ़ाना पड़ रहा है. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि मूल्य वृद्धि कितनी होगी. मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कहा कि कुल मुद्रास्फीति और नियामक आवश्यकताओं की वजह से उसे लागत दबाव का लगातार सामना करना पड़ रहा है.

मॉडल के हिसाब से दाम में बढ़ोत्तरी :कंपनी लागत को घटाने के हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन मूल्य वृद्धि का कुछ भार ग्राहकों पर डालने पर वह मजबूर है. कंपनी ने कहा कि वाहनों के दाम अप्रैल 2023 से बढ़ाए जाएंगे और यह मूल्य वृद्धि विभिन्न मॉडल के लिए भिन्न होगी.

होंडा की सेडान ‘अमेज’ महंगी :वाहन कंपनी होंडा कार्स इंडिया की एक अप्रैल से अपनी शुरुआती स्तर की कॉम्पैक्ट सेडान ‘अमेज’ के दाम 12,000 रुपये तक बढ़ाने की योजना है. कंपनी ने बुधवार को कहा कि कीमतों में वृद्धि अगले महीने से लागू सख्त उत्सर्जन नियम के मद्देनजर की गई है. कीमतों में यह बढ़ोतरी मॉडल के अलग-अलग संस्करण के लिए भिन्न होगी.

कीमतों में 2 फीसदी की बढ़ोत्तरी :होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) कुणाल बहल ने कहा, ‘अमेज के दाम एक अप्रैल से 12,000 रुपये तक बढ़ाए जाएंगे. यह वृद्धि कड़े उत्सर्जन नियमों के कारण उत्पादन लागत में बढ़ोतरी को ध्यान में रखकर की जा रही है.’ उन्होंने कहा कि कंपनी मध्यम आकार की सेडान ‘सिटी’ की कीमतों में कोई बदलाव नहीं करेगी.

इन कंपनियों ने पहले ही मूल्य वृद्धि की : भारतीय वाहन उद्योग वर्तमान में अपने उत्पादों को अगले महीने से लागू होने वाले बीएस-छह उत्सर्जन मानदंड के दूसरे चरण के अनुरूप बनाने के लिए काम कर रहा है. इसी के मद्देनजर हीरो मोटोकॉर्प ने बीते 22 मार्च को अपने मॉडलों की कीमतों में अगले महीने से लगभग दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की. इससे पहले, होंडा कार्स, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प समेत कई कंपनियां वाहनों के दामों में अप्रैल से वृद्धि करने की घोषणा कर चुकी है.

पढ़ें :Cars Price In Pak: भारत में बिकने वाली लाखों की कारें पाकिस्तान में बिक रहीं करोड़ों में, फॉर्च्यूनर की कीमत 2 करोड़

पढ़ें :Maruti Suzuki ने 17000 से ज्यादा गाड़ियों को बुलाया वापस, जानें कारण...

ABOUT THE AUTHOR

...view details