नई दिल्ली:मारुति सुजुकी इंडिया के निदेशक मंडल ने सुजुकी मोटर गुजरात में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए अपनी मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (एसएमसी) को तरजीही आधार पर 1.23 करोड़ से अधिक शेयर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है. मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने एसएमसी को पांच रुपये अंकित मूल्य वाले 1,23,22,514 शेयरों को 10,420.85 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है.
मारुति सुजुकी इंडिया की बढ़ेगी हिस्सेदारी
आरबीएसए वैल्यूएशन एडवाइजर्स एलएलपी द्वारा जारी मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी के निदेशक मंडल द्वारा अनुमोदित प्रति शेयर 10,420.85 रुपये के मूल्य आधार पर इनकी कुल कीमत 12,841.1 करोड़ रुपये है. आवंटन के साथ, मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) में एसएमसी की हिस्सेदारी पहले के 56.48 प्रतिशत से बढ़कर 58.19 प्रतिशत हो जाएगी. पिछले हफ्ते, मारुति सुजुकी के शेयरधारकों ने सुजुकी मोटर गुजरात (एसएमजी) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए, संबंधित पार्टी लेनदेन पर विचार के रूप में एसएमसी को तरजीही आधार पर शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी.
शेयरधारकों के लिए बेहतर
एमएसआई बोर्ड ने 31 जुलाई 2023 को हुई अपनी बैठक में एसएमजी के साथ अनुबंध निर्माण समझौते को समाप्त करने और सभी लागू कानूनों और विनियमों के अनुसार निर्धारित मूल्य पर एसएमसी द्वारा उसके शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी थी. एमएसआई के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा था कि एसएमजी के अधिग्रहण के लिए अपनाई गई शेयर-स्वैप पद्धति कंपनी के शेयरधारकों के लिए कहीं बेहतर है.