दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Stock Market Update: सेंसेक्स 237 अंक उछाल के साथ हुआ बंद - सेंसेक्स निफ्टी अपडेट

भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन तेजी के साथ बंद हुआ. कारोबार के दौरान बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 51,714.61 अंक के उच्च तर और 51,062.93 अंक के निचले स्तर तक आ गया था.

stock market update
stock market update

By

Published : Jun 20, 2022, 5:31 PM IST

मुंबई:यूरोपीय बाजारों में तेजी के कारण घरेलू शेयर बाजार में पिछले छह दिन से जारी गिरावट का सिलसिला सोमवार को थम गया और सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 237 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 237.42 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,597.84 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान मानक सूचकांक 51,714.61 अंक के उच्च तर और 51,062.93 अंक के निचले स्तर तक आ गया था.

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 56.65 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 15,350.15अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर प्रमुख रूप से बढ़त में रहे. वहीं, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक लाभ के साथ बंद हुआ. यूरोपीय बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी का रुख था. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत बढ़कर 113.2 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों का पूंजी बाजार से निकासी का सिलसिला जारी है. उन्होंने शुक्रवार को 7,818.61 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details