मुंबई:यूरोपीय बाजारों में तेजी के कारण घरेलू शेयर बाजार में पिछले छह दिन से जारी गिरावट का सिलसिला सोमवार को थम गया और सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 237 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 237.42 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,597.84 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान मानक सूचकांक 51,714.61 अंक के उच्च तर और 51,062.93 अंक के निचले स्तर तक आ गया था.
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 56.65 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 15,350.15अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर प्रमुख रूप से बढ़त में रहे. वहीं, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.