मुंबई : अमेरिकी बाजारों में तेजी और प्रमुख सूचकांकों में लिवाली के बीच सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में करीब 345 अंक की छलांग के साथ बुधवार को तीसरे दिन भी बढ़त जारी रखी. 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क 344.71 अंक बढ़कर 54,663.18 पर कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी 101.15 अंक बढ़कर 16,360.45 पर पहुंच गया. शुरुआती सौदों में सेंसेक्स फर्मों में एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, विप्रो और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रहे.
इसके विपरीत पावर ग्रिड, एनटीपीसी और टाटा स्टील पिछड़ गए. एशिया के बाजार मिले-जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे. सियोल और टोक्यो ग्रीन में रहे, जबकि शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे. अमेरिका में स्टॉक एक्सचेंज मंगलवार को काफी तेजी के साथ बंद हुए थे. पिछले कारोबार में बीएसई बेंचमार्क 1,344.63 अंक या 2.54 प्रतिशत बढ़कर 54,318.47 पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी 417 अंक या 2.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,259.30 अंक पर बंद हुआ. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.4 प्रतिशत बढ़कर 112.35 डॉलर प्रति बैरल हो गया. स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 2,192.44 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री जारी रखी.