दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बाजार में दूसरे दिन तेजी जारी, सेंसेक्स 632 अंक चढ़ा - dalal street

घरेलू शेयरों बाजारों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन मजबूती देखने को मिली जहां दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 632.13 अंक यानी 1.17 प्रतिशत उछलकर 54,884.66 अंक पर बंद हुआ, वहीं एनएसई निफ्टी 182.30 अंक यानी 1.13 प्रतिशत चढ़कर 16,352.45 अंक पर बंद हुआ.

stock market update
शेयर बाजार अपडेट

By

Published : May 27, 2022, 7:26 PM IST

मुंबई:वैश्विक बाजारों में तेजी के साथ सूचना प्रौद्योगिकी, बैंक और वाहन शेयरों में लिवाली से घरेलू शेयरों बाजारों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन मजबूती रही तथा दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए. उच्च मुद्रास्फीति और केंद्रीय बैंकों द्वारा नीतिगत दरों को लेकर सख्त रुख अपनाने की चिंताओं के बावजूद स्थानीय बाजार लगातार दूसरे सप्ताह बढ़त में रहे. पिछले कारोबारी सत्र की तेजी को जारी रखते हुए तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 632.13 अंक यानी 1.17 प्रतिशत उछलकर 54,884.66 अंक पर बंद हुआ.

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 182.30 अंक यानी 1.13 प्रतिशत चढ़कर 16,352.45 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा के शेयर में सबसे अधिक 4.10 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इंडसइंड बैंक, विप्रो, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टूब्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर भी बढ़त लेकर बंद हुए. वहीं, दूसरी तरफ एनटीपीसी, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और नेस्ले के शेयर गिरावट में रहे.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'वैश्विक बाजारों में तेजी तथा अमेरिका में अनुकूल खुदरा आय के बीच निवेशकों ने खरीदारी की. विदेशी निवेशकों की बिकवाली में गिरावट से घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव को कम करने में मदद मिली.' उन्होंने कहा कि आने वाले सप्ताह में आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा बाजार के लिए महत्वपूर्ण है. ऐसी संभावना है कि केंद्रीय बैंक नीतिगत दर में 0.25 से 0.35 प्रतिशत की और वृद्धि कर सकता है.

यह भी पढ़ें-जून से पड़ेगी महंगाई की मार: बदल रहे हैं 5 नियम, जो डालेंगे आप पर असर

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 558.27 अंक या 1.02 प्रतिशत तथा निफ्टी 86.30 अंक या 0.53 प्रतिशत चढ़ गया. इसके अलावा शुक्रवार के सत्र में बीएसई का मिडकैप सूचकांक 1.69 प्रतिशत और स्मॉलकैप 1.20 फीसदी चढ़े. एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट समेत दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की सकरात्मक रुख के साथ बंद हुआ. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी क रुख था. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.95 प्रतिशत चढ़कर 118.5 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों का घरेलू बाजारों में बिकवाली का सिलसिला जारी है. उन्होंने बृहस्पतिवार को 1,597.84 करोड़ रुपए के शेयर बेचे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details