नई दिल्ली: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 1,16,048 करोड़ रुपये चढ़ गया. सबसे अधिक लाभ एचडीएफसी बैंक को हुआ. बीते सप्ताह हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई. वहीं, दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई.
समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 39,358.5 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,72,514.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 23,230.8 करोड़ रुपये बढ़कर 3,86,264.80 करोड़ रुपये और एचडीएफसी की 23,141.7 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,22,654.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 21,047.06 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,14,298.92 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का 5,801 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,18,564.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इन्फोसिस ने सप्ताह के दौरान अपने पूंजीकरण में 2,341.24 करोड़ रुपये जोड़े और उसका मूल्यांकन 6,14,644.50 करोड़ रुपये रहा.