नई दिल्ली : सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से पांच के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 62,586.88 करोड़ रुपए की गिरावट आई. सबसे ज्यादा नुकसान में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसज (टीसीएस) और इन्फोसिस रहीं. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 180.74 अंक या 0.27 प्रतिशत के नुकसान में रहा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35.95 अंक या 0.18 प्रतिशत नीचे आया.
समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 26,308.58 करोड़ रुपए घटकर 12,91,919.56 करोड़ रुपए रह गया. इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 25,296.43 करोड़ रुपए घटकर 5,95,597.10 करोड़ रुपए पर आ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 5,108.05 करोड़ रुपए घटकर 15,87,553.37 करोड़ रुपए रह गई. वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 3,865.08 करोड़ रुपए घटकर 5,79,373.96 करोड़ रुपए रह गया. एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में 2,008.74 करोड़ रुपए का नुकसान रहा और यह 11,57,145.86 करोड़ रुपए पर आ गया.